चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Famous Punjabi singer Rajveer Jawanda) का निधन (passed away) हो गया है। 35 वर्षीय राजवीर एक बाइक हादसे के बाद से ही वेंटिलेटर पर थे।11 दिन बाद उन्होंने आखिरी सांस ली है। ये हादसा 27 सितंबर को हुआ था, जिसके बाद से उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था। फिलहाल, इंडस्ट्री और परिवार में मातम पसरा हुआ है। सिंगर के फैन भी इस खबर से दुखी व हैरान हैं। 35 साल की उम्र में उनका जाना परिवार के लिए किसी आघात से कम नहीं है।
सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से हो गई थी उनकी बाइक की टक्कर
राजवीर जवंदा 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की ओर जा रहे थे।पिंजौर-नालागढ़ रोड पर अचानक दो सांड सड़क पर आ गए और आपस में टकरा गए। सांडों से टकराने से बचने के प्रयास में राजवीर अपनी बाइक पर संतुलन खो बैठें और सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राजवीर जवांदा के निधन पर जताया शोक
कई दिनों के इलाज के बाद राजवीर जवंदा को बचाया नहीं जा सका। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने X हैंडल के जरिए राजवीर जवांदा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने सिंगर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक युवा और होनहार शख्स के दुखद निधन से दिल टूट गया है। राजवीर जवांदा के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। भगवान आपको इस अकल्पनीय समय में शक्ति और शांति प्रदान करे। बहुत जल्दी चले गए लेकिन कभी भुलाए नहीं जा सकोगे।’
राजवीर जवंदा के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं- मनीष सिसोदिया
मशहूर पंजाबी स्टार हिमांशी खुराना ने भी सोशल मीडिया के जरिए ट्रिब्यूट दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राजवीर जवांदा के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘राजवीर जवंदा के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं। वे बहुत जल्दी चले गए लेकिन उनकी मीठी आवाज पंजाब की हर धड़कन में जिंदा रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और लाखों फैंस के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’
नाजुक बनी हुई थी सिंगर की हालत
कुछ दिन पहले ही अस्पताल प्रशासन ने राजवीर का हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने बताया था कि ‘सिंगर की हालत नाजुक बनी हुई थी। उन्हें बेहद गंभीर हालत में पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया था।’ अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सिंगर लगातार लाइफ सपोर्ट पर थे और डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में थे।’ उनके निधन से दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस को करारा झटका लगा है।
पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
परिवार ने बताया कि राजवीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूर्ण सम्मान के साथ किया जाएगा। राजवीर जवंदा ‘काली केमेरो’, ‘शानदार’, ‘मुच्छ ते माशूक’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए मशहूर हैं और उनकी लोकप्रियता बेहद व्यापक है। उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत बड़ी है और इस कठिन समय में वे उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।