34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

हजरतगंज कोतवाली में पेश नहीं हुईं मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर, कोर्ट में दी हाजिरी माफी की अर्जी

Must read

लखनऊ: लोकगायिका (Famous folk singer) और सोशल मीडिया पर अपनी राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर आधारित गीतों से चर्चित नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) शुक्रवार को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में पेश नहीं हुईं। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले पर की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज एफआईआर में उन्हें आज बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।

हाईकोर्ट ने भी स्पष्ट निर्देश दिया था कि नेहा को आज अपना पक्ष रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। लेकिन नेहा की ओर से उनके वकील ने अदालत में हाजिरी माफी की अर्जी दाखिल कर दी। अर्जी में कहा गया है कि हाल ही में नेहा का कान का ऑपरेशन हुआ है और उन्हें अभी भी लगातार दर्द बना हुआ है। इसी कारण उन्होंने 15 दिन का समय और मोहलत मांगी है।

बता दें कि नेहा सिंह राठौर अपने गानों जैसे “यूपी में का बा” और “बिहार में का बा” से चर्चा में आई थीं। वे अक्सर अपने गीतों के जरिए सत्तारूढ़ दलों और सरकारों की आलोचना करती रही हैं। इस वजह से कई बार विवादों में भी घिरीं। अब देखना होगा कि 15 दिन बाद जब उन्हें पेशी पर आना होगा तो वे अपना पक्ष किस तरह से रखती हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article