34.1 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

Must read

– पत्नी के मायके जाने के बाद युवक ने आंगन में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

कंपिल (फर्रुखाबाद): नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी (mohalla patti madari) में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब तीस वर्षीय युवक बीपी शाक्य उर्फ बुद्ध प्राय आनंद का शव घर के आंगन में फंदे पर लटका (death) मिला। युवक (Young man) ने गुरुवार रात घरेलू विवाद के बाद आंगन में पड़े जाल के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी रूचि कुछ समय पहले भाई के साथ मायके चली गई थी। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।

प्रातः करीब 6 बजे पानी की सप्लाई करने आए वाटर बॉय को दरवाजा अंदर से बंद मिला। शक होने पर जब उसने झांककर देखा, तो अंदर युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। उसने तत्काल पड़ोसियों को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले वालों ने पुलिस और मृतक के स्वजनों को सूचना दी।

मृतक बुद्ध प्राय आनंद अपनी पत्नी रूचि और बेटी आरुषि के साथ कंपिल नगर में रहते थे, जबकि उनके पिता राजबहादुर परिवार सहित गांव सिकंदरपुर छितमा में निवास करते हैं। मृतक की पत्नी से गुरुवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने भाई के साथ मायके चली गई थी। इसी से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पड़ोसी की छत के रास्ते सीढ़ियों से घर में दाखिल होकर अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी तोड़ी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के परिजन बेहद आहत हैं और पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article