कन्नौज: आज कल लोग असली चीज न दिखा कर उसका कॉपी पेस्ट करना बहुत ज्यादा आसान समझते है। पहले तो व्यापर में ही छोटी मोटी चीजों का नकली वर्जन बनाकर बेचा जाता था अब तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चलने वाली रोडवेज बसों (UP Roadways buses) का कॉपी पेस्ट कर दिया है। कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में शुक्रवार को ऐसी दो फर्जी बसें संचालित होती पाई गईं, जिनका रंग और डिजाइन हूबहू असली रोडवेज बसों जैसा था।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) सुनीता सैनी ने इस मामले की पुष्टि की है। उनकी टीम ने इन बसों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इन फर्जी बसों पर UP रोडवेज जैसी पेंटिंग और लोगो लगाए गए थे, ताकि यात्रियों को भ्रमित किया जा सके।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये बसें बिना किसी वैध परमिट, पंजीकरण या फिटनेस सर्टिफिकेट के चलाई जा रही थीं। साथ ही, यात्रियों से वसूले जा रहे किराए की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही थी