26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के नाम से बन रहे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव Alok Ranjan ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए कहा है कि बीते कुछ दिनों से कुछ लोग उनके नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट (Fake accounts) बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है और संदिग्ध मैसेज किए जा रहे हैं।

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनका केवल एक आधिकारिक अकाउंट है और जनता से अपील की है कि वे किसी भी अन्य अकाउंट को मान्यता न दें। आलोक रंजन ने कहा, “मैंने देखा है कि मेरे नाम और फोटो का इस्तेमाल करके कई फर्जी प्रोफाइल बनाए गए हैं। इनसे लोगों को भ्रमित करने और गलत तरीके से जोड़ने की कोशिश हो रही है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि सतर्क रहें और ऐसे अकाउंट्स को तुरंत रिपोर्ट करें।”

पूर्व मुख्य सचिव ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी अकाउंट से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और न ही किसी संदेश का जवाब दें। उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह की धोखाधड़ी या साइबर अपराध का हिस्सा हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और साइबर सेल से भी ऐसे फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने लोगों से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई बड़े अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के नाम से इस तरह के फर्जी अकाउंट बनाए जाने के मामले सामने आए हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भी लोगों को समय-समय पर सचेत रहने की सलाह देते रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article