26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट का खुलासा, दुबई से आए यात्री पर एफआईआर दर्ज

Must read

– एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचा था इज़हार, पुराना पासपोर्ट छुपाने का आरोप

लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow airport) पर इमीग्रेशन विभाग ने फर्जी पासपोर्ट (Fake passport) मामले का खुलासा करते हुए दुबई से लौटे एक यात्री को पकड़ा है। यात्री की पहचान इज़हार के रूप में हुई है, जो एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था। उस पर पुराने पासपोर्ट को छिपाने और नया पासपोर्ट बनवाने का आरोप है।
इमीग्रेशन जांच में खुली पोल

एयरपोर्ट इमीग्रेशन अधिकारी ने जब इज़हार के दस्तावेजों की जांच की, तो उसमें कई गड़बड़ियां पाई गईं। पूछताछ में यह सामने आया कि इज़हार ने अपने पुराने पासपोर्ट की जानकारी छिपाकर नया पासपोर्ट बनवाया था। मामले को गंभीर मानते हुए अधिकारियों ने तुरंत सरोजिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इज़हार के खिलाफ सरोजिनी नगर पुलिस थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फर्जीवाड़े में किसी एजेंट या गिरोह की भूमिका तो नहीं है।

यह मामला न सिर्फ पासपोर्ट प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़े सुरक्षा तंत्र की सजगता भी दर्शाता है। पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की तत्परता से बड़ी संभावित चूक टल गई। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article