29.4 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

फर्जी NSG कमांडो गिरोह का भंडाफोड़, सरगना विकास गिरफ्तार

Must read

– खुद को बताता था कई विभागों का चेयरमैन, फर्जी IAS बनकर करता था वसूली

लखनऊ: राजधानी पुलिस ने फर्जी NSG कमांडो (Fake NSG commandos) बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का सरगना विकास नामक व्यक्ति खुद को NSG कमांडो, IAS अधिकारी और कई सरकारी विभागों का चेयरमैन बताकर लोगों को झांसे में लेता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास ने फर्जी पहचान पत्र (fake ID) और पदनाम का इस्तेमाल कर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। वह कभी फर्जी दस्तावेजों के जरिये सरकारी योजनाओं में मदद कराने का दावा करता था, तो कभी सरकारी ठेके दिलाने की बात कर लोगों से पैसे ऐंठता था।

इस पूरे मामले की जांच कर रही टीम को विकास के पास से NSG कमांडो की नकली वर्दी, फर्जी पहचान पत्र, विजिटिंग कार्ड, कई मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस अब सरगना विकास की पुरानी गतिविधियों की कुंडली खंगाल रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि कितने लोगों को इस गिरोह ने निशाना बनाया।

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आमजन से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को बड़ा अधिकारी बताकर पैसे मांगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article