24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

दिल्ली पुलिस का नकली दरोगा गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर महिलाओं से करता था दोस्ती

Must read

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वर्दी पहनकर महिला पुलिसकर्मियों (female policemen) और अन्य महिलाओं से दोस्ती करने का शौक़ीन युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है। राजस्थान के अलवर का निवासी 23 वर्षीय साहिल कुमार को बीते सात जुलाई को CISF की टीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के डिपार्चर फोरकोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है।

CISF की टीम ने बताया कि, बीते सात जुलाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के डिपार्चर फोरकोर्ट पर चेकिंग चल रहा था तभी दोपहर लगभग 3:30 बजे देखा कि, एक युवक ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर दिल्ली पुलिस का लोगो बना हुआ था जब उससे पूछा गया तब वह अपनी पोस्टिंग के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया और बाते घुमाने लगा, तो सीआईएसएफ को शक हुआ। जांच में पता चला कि उसके पास मौजूद दिल्ली पुलिस का आईडी कार्ड नकली था।

IGI एयरपोर्ट थाना पुलिस ने CISF की शिकायत पर उसे गिरफ्त में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में उसने कबूला कि, वह दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर सब इंस्पेक्टर बताते हुए सोशल मीडिया पर महिलाओं को फंसाने का प्रयास किया था। उसने बताया कि, वह पढ़ाई लिखाई करने की कोशिश किया लेकिन 12 कक्षा तक ही पढ़ पाया, उसने यह भी खुलासा किया कि पुलिस की नौकरी के लिए कई बार परीक्षा में बैठा, लेकिन सफल नहीं हो सका तो पुलिस अधिकारी बनकर सोशल मीडिया पर 2024 बैच का सब इंस्पेक्टर बताकर विशेष रूप से महिलाओं से दोस्ती करने लगा।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी ID कार्ड (PSI अंकित), जाली नियुक्ति पत्र, और एक हैंडबैग में भरे हुए फर्जी दस्तावेजों का फोल्डर बरामद किया है. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस अकादमी (DPA) की मुहर लगे दस्तावेज भी मिले हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article