संवाददाता शामली: शामली (Shamli) जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के भोगी माजरा गांव में शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी फैसल ढेर हो गया। फैसल पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे 17 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि फैसल अपने साथी के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस पर एसओजी और झिंझाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फैसल को कई गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया।
मुठभेड़ में एक पुलिस सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से दो विदेशी पिस्टल और नौ कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि मारा गया बदमाश मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग से जुड़ा हुआ था और लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस को उसकी कई वारदातों में तलाश थी। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फरार साथी की तलाश जारी है।


