यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव राजा नगला रमपुरा में फायरिंग और युवक की पिटाई के मामले में हिस्ट्री शीटर ग्राम प्रधान हनी यादव, उसके भाई सनी यादव, अर्पित यादव, अनमोल यादव, दुर्विजय सिंह यादव और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विक्रम सिंह, निवासी राजा नगला रमपुरा, ने फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि गांव के प्रधान हनी यादव और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट और फायरिंग की। विक्रम सिंह का आरोप है कि सनी यादव ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से अनमोल यादव ने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन गोली विक्रम के सिर के ऊपर से निकल गई। इसके बाद सनी यादव ने विक्रम की बाइक की चाबी निकाल ली और सभी आरोपियों ने मिलकर बेल्टों से विक्रम की पिटाई की।
प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह ने बताया कि विक्रम सिंह की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।