फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र के कुसमापुर गांव में सोमवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक 35 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही राजेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान शाहजहांपुर जिले के नवादा इंदरपुर चौकी क्षेत्र निवासी मुकेश उर्फ विक्की (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुकेश पिछले पंद्रह वर्षों से कुसमापुर गांव में अपनी बहन के साथ रह रहा था। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गांव वालों के अनुसार, मुकेश स्वभाव से शांत और मिलनसार व्यक्ति था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह कुछ परेशान नजर आ रहा था। हालांकि उसकी परेशानी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने सुबह जब खेतों की ओर रुख किया तो उन्होंने रामपाल जाटव के खेत में एक पेड़ से लटकता शव देखा। इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत राजेपुर थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि किसी तरह के साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
उपनिरीक्षक सत्यदेव ओझा ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने आत्महत्या क्यों की।
राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई है, फिर भी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों से भी बातचीत कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट की जा सके।
इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश मेहनती और सादा जीवन जीने वाला व्यक्ति था। उसकी अचानक मौत से हर कोई हैरान है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।






