युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

0
9

कर्ज-तनाव और अवसाद बना वजह

फर्रुखाबाद। भाऊपुर गांव स्थित शक्ति ट्रेडर्स सीमेंट फैक्ट्री के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां राजेपुर थाना क्षेत्र के रजौरी गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमपाल ने आत्महत्या कर ली। संतोष इसी फैक्ट्री में काम करता था और वहीं रहता था।

सुबह गांव के लोगों ने फैक्ट्री परिसर के पास आम के पेड़ से रस्सी के फंदे पर उसका शव लटकता देखा। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक संतोष लंबे समय से शराब पीने का आदी था। इस आदत के चलते उस पर काफी कर्ज हो गया था, जिससे वह मानसिक दबाव में रहता था। इसके अलावा वह अपनी शादी न हो पाने को लेकर भी काफी परेशान रहता था और अवसादग्रस्त था।

चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में इन्हीं कारणों से संतोष द्वारा फांसी लगाने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here