फर्रुखाबाद। शहर के मोहल्ला शांति नगर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 28 वर्षीय राहुल बाथम ने कथित तौर पर घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, राहुल बाथम अपने पिता सूरज बाथम, मां रूप रानी, पत्नी रोली और दो छोटे बच्चों के साथ मोहल्ला शांति नगर में किराए के मकान में रहता था। रविवार रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे। राहुल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अंदर वाले कमरे में था, जबकि उसके माता-पिता बाहर वाले कमरे में सो रहे थे।
रात करीब 11 बजे के आसपास अचानक अंदर से रोली की चीख सुनाई दी। जब परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि राहुल फंदे पर झूल रहा था। परिजन आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर तत्काल लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता सूरज बाथम ने बताया कि राहुल उनका इकलौता बेटा था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उन्होंने बताया कि राहुल कभी-कभी शराब का सेवन भी करता था, जिससे कई बार घर में विवाद की स्थिति बन जाती थी। वहीं, मृतक की पत्नी रोली ने बताया कि रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद राहुल ने उसके साथ मारपीट भी की थी। विवाद के बाद वह कुछ देर तक चुप रहा और बाद में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल के दो मासूम बच्चे हैं — जिनमें एक चार महीने का और दूसरा डेढ़ साल का बताया जा रहा है। अचानक हुई इस घटना से न केवल परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।





