फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रमों को भव्य और अनुशासित तरीके से संपन्न कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में जिला स्तर और विधानसभा वार जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पदयात्राओं के दौरान एम्बुलेंस, सुरक्षा व्यवस्था और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थानों को भी इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। स्कूलों और कॉलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों को सरदार पटेल के विचारों से प्रेरित करने की बात कही।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि वे अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रमों की तैयारी पूरी करें ताकि आयोजन ऐतिहासिक रूप में संपन्न हो सके।


