– अब 17 जुलाई तक कर सकेंगे प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण
लखनऊ: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) द्वारा आयोजित वर्ष-2025 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की द्वितीय चरण की काउन्सिलिंग (counselling) प्रक्रिया में भाग ले रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है।
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों को Freeze/Float विकल्प चयन एवं सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा करने के लिए अब 17 जुलाई, 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक का समय दिया गया है। वहीं, अभिलेख सत्यापन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 17 जुलाई, 2025 को अपराह्न 2:00 बजे तक कर दी गई है।
पूर्व में यह तिथियाँ क्रमशः 15 और 16 जुलाई निर्धारित थीं, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हो पाने के कारण परिषद ने यह निर्णय लिया है। सचिव ने बताया कि अब तक काउन्सिलिंग के द्वितीय चरण में कुल 32,399 अभ्यर्थियों ने Freeze विकल्प और 9,589 अभ्यर्थियों ने Float विकल्प का चयन किया है। इसके अतिरिक्त 11,715 अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
सचिव सिंह ने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए समयसीमा के भीतर अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें। काउन्सिलिंग से संबंधित सभी अद्यतन जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।