40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

पहलगांव हमले पर गुस्से का इज़हार, बाबू वीर कुंवर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, जम्मू-श्रीनगर में महाराणा प्रताप जयंती मनाने का ऐलान

Must read

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आज राष्ट्रीय गौरव और वीर शिरोमणि बाबू वीर कुंवर सिंह को उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए मुम्बई में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संगठन के प्रमुखों ने पहलगांव घाटी में हाल ही में हुए हमले में मारे गए निर्दोष देशभक्तों के प्रति भी गहरा शोक व्यक्त किया और ऐसे कायराना कृत्य करने वालों के प्रति गुस्सा जताया।

पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने इस मौके पर कहा, “अब बहुत हो चुका, जाति और मजहब पूछकर गोली मारी जा रही है। अगर कोई भारत से प्रेम नहीं करता, तो उसे भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।” उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद से निपटने के लिए राजपूताना रेजीमेंट और क्षत्रिय संगठनों को खुली छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि, “जिसकी मां का दूध पीया हो, वो सामने आकर मुकाबला करे, हम डरने वाले नहीं हैं।”

इसके साथ ही कुंवर हरिवंश सिंह ने यह भी ऐलान किया कि संगठन जम्मू और श्रीनगर में महाराणा प्रताप जयंती मनाएगा, ताकि आतंकवाद के विरुद्ध देशभक्तों का साहस और संकल्प स्पष्ट रूप से सामने आ सके।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि और युवाओं ने भाग लिया और एक स्वर में देशभक्ति तथा राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article