30.5 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

खासपुर प्रकरण में तत्परता पर जताया मंत्री आशीष पटेल का आभार

Must read

-सरदार पटेल युवा मंच, अरौल ने लखनऊ में अपना दल (एस) के कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

कन्नौज, अरौल। सरदार पटेल युवा मंच, अरौल इकाई ने खासपुर प्रकरण में समयबद्ध कार्रवाई कराने और न्याय सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री व अपना दल (एस) की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल का आभार जताया। इस उद्देश्य से मंच के पदाधिकारी राजधानी लखनऊ स्थित उनके कैंप कार्यालय पहुंचे और पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

अपना दल के कन्नौज जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से भेंट की। इस दौरान रितिक कटियार, मोंटी पटेल, मिलन कटियार, और जानू कटियार उर्फ संदीप विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधियों ने मंत्री से चर्चा के दौरान बताया कि खासपुर गांव में हुई घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश था और पीड़ितों को न्याय दिलाना समाज के हित में आवश्यक था। मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक निर्देश दिए, जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सका।

खासपुर गांव से संबंधित यह प्रकरण सामाजिक एवं न्यायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील माना जा रहा था। ग्रामीणों और समाज के जागरूक लोगों द्वारा लगातार आवाज़ उठाए जाने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर ढिलाई देखने को मिल रही थी। ऐसे में मंत्री द्वारा की गई त्वरित पहल से न सिर्फ पीड़ित परिवारों को राहत मिली, बल्कि समाज के अन्य वर्गों में यह संदेश गया कि जनप्रतिनिधि यदि इच्छाशक्ति से कार्य करें तो व्यवस्था में बदलाव संभव है।

मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि मंत्री द्वारा किए गए कार्य से यह सिद्ध होता है कि अगर राजनेता संवेदनशीलता से कार्य करें तो जनता का विश्वास शासन-प्रशासन में बना रहता है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में समान सजगता और तत्परता बरती जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरदार पटेल युवा मंच सदैव समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग की आवाज को उठाने में अग्रणी रहा है। मंच का उद्देश्य जातीय भेदभाव, अन्याय और सरकारी उदासीनता के विरुद्ध जनचेतना जागृत करना है। खासपुर प्रकरण में मंच ने जिस तरह सजगता दिखाई और शासन स्तर तक बात पहुंचाई, वह मंच के समर्पण को दर्शाता है।

मंच के पदाधिकारियों ने मंत्री से आगामी सामाजिक कार्यक्रमों, युवा सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर भी सुझाव साझा किए। मंत्री ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जनता की हर समस्या पर सरकार संवेदनशील है और कोई भी अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article