29 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

*एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, यात्रियों की फंसी रफ्तार*

Must read

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अचानक भीषण जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, जाम का सबसे ज्यादा असर चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक देखा गया। एक्सप्रेसवे की दोनों लेन पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

सुबह ऑफिस जाने का समय होने की वजह से गाड़ियों की संख्या ज्यादा थी। जाम के चलते हजारों ऑफिसकर्मी, छात्र और आम यात्री देरी से गंतव्य तक पहुंचे। कई जगहों पर लोग कार से उतरकर सड़क पर खड़े नजर आए और कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस को टैग कर मदद की गुहार भी लगाई

स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी वाहन की खराबी और एक लेन पर चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटाने की कोशिश शुरू की, लेकिन वाहनों का दबाव इतना अधिक था कि घंटों तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी।

जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि आमतौर पर 20–25 मिनट का सफर तय करने में उन्हें 2–3 घंटे लग गए। कई लोग मेट्रो पकड़ने के लिए रास्ते में गाड़ियों से उतरकर पैदल ही चलते नजर आए।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि फिलहाल एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही धीरे-धीरे सुचारु की जा रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article