कन्नौज। कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस आगे जा रहे मिनी ट्रक से टकराकर पलट गई।
तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले के तिर्वा कोतवाली के पचोर गांव के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार करीब 12 बजे एक स्लीपर बस आगे चल रहे मिनी ट्रक से टकराकर पलट गई जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और करीब 35 यात्री घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि चालक के झपकी आने से यह हादसा हुआ। बस में कुल 55 यात्री सवार थे। 20 यात्री आंशिक रूप से घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर दूसरी बस के द्वारा लखनऊ भेजा गया। 15 यात्री गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज तिर्वा के डा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रात में घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अग्निहोत्री विनोद कुमार एवं तहसीलदार तिर्वा अवनीश कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया और उनके बेहतर इलाज को लेकर निर्देशित किया। यूपीडा की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य किया।
कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।