इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद स्थित सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की बेसमेंट कैंटीन में मंगलवार को गैस सिलेंडर फटने से भीषड़ धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। धमाके से पूरी इमारत हिल गई, हालांकि विस्फोट की प्रकृति की अब तक पुष्टि नहीं हुई है, सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है, वहीं आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
एसएएमएए टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह धमाका सुप्रीम कोर्ट भवन की केंद्रीय एयर कंडीशनिंग प्रणाली की मरम्मत के दौरान हुआ। अचानक हुए विस्फोट से इमारत में अफरा-तफरी मच गई और विस्फोट के प्रभाव से शीर्ष अदालत का परिसर हिल गया, जिससे वकील, न्यायाधीश और अन्य कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे।
इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सैयद अली नासिर रिजवी ने घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, सुबह करीब 10:55 बजे सुप्रीम कोर्ट भवन के बेसमेंट में एक कैंटीन में गैस विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि 12 घायलों में से नौ को पॉलीक्लिनिक अस्पताल और तीन को पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान (पिम्स) ले जाया गया। आईजी रिज़वी ने पत्रकारों को बताया कि घायलों में से दो की हालत “गंभीर” है, जो 80 प्रतिशत और 30 प्रतिशत जल गए हैं। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें से ज़्यादातर जलने की चोटें हैं।


