बाराबंकी: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी (Barabanki) के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गाँव में गुरुवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (illegal firecracker factory) में भीषड़ धमाका हुआ है। इस भीषण धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के बाद आग लग गई जो तेज़ी से आस-पास के घरों तक फैल गई। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और घटनास्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है।
अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँचीं और बचाव कार्य शुरू किया। अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, ज़िला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी विस्फोट के कारणों की जाँच और स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुँचे। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि घायल अभी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना भयानक था कि दो मजदूरों के शरीर के चीथड़े उड़ गए। धमाके के बाद फैक्ट्री और आसपास के मकानों में आग लग गई। छोटे-छोटे धमाके लगातार होते रहे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा था।


