25.3 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

ग्राम सचिवों व रोजगार सहायककों से मांगा स्पष्टीकरण

Must read

फर्रुखाबाद: विकासखंड नवाबगंज कार्यालय (Block Nawabganj Office) में ग्राम (village) सेवकों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वालों को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया । स्पष्टीकरण न देने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

खंड विकास अधिकारी नवाबगंज अमरीश सिंह चौहान ने ने बताया कि आयुक्त की गई ग्राम रोजगार समीक्षा बैठक में श्रीमती आकांक्षा सक्सेना, सचिव ग्राम पंचायत-पत्योरा,जगवीर सिंह, सचिव ग्राम पंचायत रमापुर दवीर, लखनपुर कामता प्रसाद पटेल, सचिव ग्रामपंचायत-पैथान खुर्द बुजुर्ग,प्रवीन कुमार, सचिव ग्राम पंचायत बिजौरी, दर्रा शादीनगर उपस्थित नहीं रहे थे।

वहीं रामतीर्थ, ग्राम रोजगार सेवक पत्योर,श्रीमती सरोज बघेल, ग्राम रोजगार सेवक, श्रीमती विमला देवी, ग्राम रोजगार सेवक रमापुर दवीर श्याम सिंह, ग्राम रोजगार सेवक पैथान खुर्द बुजुर्ग, ज्योरखन सिंह, ग्राम रोजगार सेवक बिजौरी,श्रीमती मनोरमा, ग्राम रोजगार सेवक ढर्रा शादीनगर उपस्थित नहीं हुए थे। इन सभी को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article