25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

कांवड़ यात्रा के रस्ते में आने वाली शराब की दुकानों को लेकर आबकारी मंत्री का बड़ा बयान

Must read

लखनऊ: सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने वाला है और इसी के साथ कावंड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी शुरू हो जायेंगे। कांवड़ यात्रा के रूट के बीच आने वाली शराब की दुकानों को लेकर यूपी सरकार के आबकारी मंत्री (Excise Minister) नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) ने इस पर बड़ा बयान दिया है। प्रेस वार्ता में जब मंत्री से कावंड़ यात्रा के दौरान शराब की दुकानों को ढकने संबंधी दावों पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा के मार्ग में शराब की दुकान ढकने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया, इसके लिए जिलाधिकारी अपने हिसाब से निर्णय लेंगे।

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा- यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान संबंधित जिले के जिलाधिकारी अपने विवेक से फैसला लेंगे। दुकानों को लेकर क्या करना है, ऐसा निर्देश संबंधित सभी जिला अधिकारियों को दिया गया है। अभी तक कहीं भी कोई दुकान खुलने और बंद होने पर कोई फैसला जिला अधिकारी के द्वारा नहीं लिया गया है।

यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण मेरठ कमिश्नरी पहुंचे और यहां कावड़ यात्रा को लेकर बड़ी बैठक होगी। इसमें अन्य राज्यों और यूपी के कई ADG और DIG कमिश्नरी सभागार पहुंचे हैं। डीजीपी के अलावा राज्य के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद बैठक में मौजूद रहेंगे। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से बिजनौर तक हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा मार्ग का वृहद सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही सीएम ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा को अपवित्र करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article