इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए प्रेरित किए गए छात्र-छात्राएं
फर्रुखाबाद,मोहम्मदाबाद: रविवार को लॉजिक्स क्लासेज के तत्वावधान में mohammadabad में भव्य बहुजन मेधा सम्मान समारोह (Bahujan Medha Samman ceremony) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दसवीं, बारहवीं व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक श्री कपिल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी में जुटना चाहिए और मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है।
विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कठेरिया ने प्रेरणादायी संबोधन में कहा—
“शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा। इसलिए हर छात्र को शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
इस अवसर पर मुख्य आयोजक जयंत एस. यादव ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने और मेधावी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। अन्य आयोजक देव कठेरिया, रत्नेश प्रताप, अनिल कुमार पाल, सुमित सक्सेना और रजनेश कुमार ने भी संकल्प व्यक्त किया कि पिछड़े और दलित वर्ग की प्रतिभाओं को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में सम्मानित करने की परंपरा आगे भी जारी रहेगी।
कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान निशांत, प्रांजल, सुप्रिया, जूही और सौरभ समेत कई छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरियों में चयन होने पर सम्मानित किया गया। वहीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रघुवीर सिंह कठेरिया, रतिभान सिंह, राजेश कुमार, सुदेश कुमार, कोतवाल सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन अवनीश यादव ने किया।