अधिकांश बच्चों ने दी परीक्षा, पसनिंगपुर में कम उपस्थिति
फर्रुखाबाद,मोहम्मदाबाद: ब्लॉक क्षेत्र के खिमसेपुर स्थित कंपोजिट संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय (upper primary schools) में प्राइमरी व जूनियर दोनों वर्गों की परीक्षाएं (Examinations) सम्पन्न हुईं। विद्यालय में जूनियर कक्षाओं में कुल 77 बच्चे अंकित हैं, जिनमें से 67 बच्चों ने परीक्षा दी जबकि 10 अनुपस्थित रहे।
कक्षा 6 में 25 में से 22 बच्चों ने सामान्य हिंदी व मौखिक परीक्षा दी।
कक्षा 7 में 24 में से 21 बच्चों ने परीक्षा दी।
कक्षा 8 में 28 में से 24 बच्चों ने परीक्षा दी।
प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र ने बताया कि सभी बच्चों को ब्लैकबोर्ड के माध्यम से प्रश्न लिखित रूप में दिए गए तथा उन्हें कॉपी पर उत्तर लिखवाए गए। वहीं प्राइमरी विद्यालय (कक्षा 1 से 5) में कुल 79 बच्चे अंकित हैं, जिनमें से 70 उपस्थित हुए। इस स्तर पर सभी बच्चों की मौखिक परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
दूसरी ओर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पसनिंगपुर में उपस्थिति बेहद कम रही। प्रधानाध्यापिका रजनी तिवारी ने बताया कि विद्यालय में कुल 14 बच्चे अंकित हैं, लेकिन परीक्षा केवल 3 बच्चों ने दी जबकि 11 अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय तक पहुंचने का मार्ग झाड़ियों और पानी से भरा हुआ है। अभिभावक डर के कारण बच्चों का न तो एडमिशन करवा रहे हैं और न ही उन्हें विद्यालय भेज रहे हैं, जिससे उपस्थिति प्रभावित हो रही है। इसी प्रकार, प्राथमिक विद्यालय पसनिंगपुर की प्रधानाध्यापिका नेहा पाल ने जानकारी दी कि यहां कक्षा 1 से 5 तक कुल 44 बच्चे अंकित हैं। इनमें से 35 बच्चों ने मौखिक परीक्षा दी, जबकि 9 अनुपस्थित रहे।