24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी का संकल्प ले युवा : सुशील शाक्य

Must read

– भाजयुमो कन्नौज के युवा सम्मेलन में युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र

कन्नौज: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कन्नौज द्वारा भाजपा जिला कार्यालय (BJP District Office) पर एक भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील शाक्य (Sushil Shakya) उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में विधायक सुशील शाक्य ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि—

 

“आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से हमें घर-घर तक पहुंचना है और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए समाज को जागरूक करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा जब देश का युवा आगे बढ़ेगा। युवाओं के कंधों पर देश के विकास की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि युवाओं को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को धरातल तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी बल्कि स्थानीय रोजगार भी बढ़ेंगे।

मंच संचालन का कार्य व्योम शुक्ला ने किया। मंच पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, क्षेत्रीय मंत्री व जिला प्रवासी खेमराज शर्मा, सौरभ पटेल, जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी, रामवीर कठेरिया, हरिबक्स सिंह, जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी, आकाश गुप्ता और शिल्पी भारती उपस्थित रहे।

युवा सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष मंगलम पांडेय, प्रदीप कश्यप, गोविंद कटियार, समुद्र श्रीवास्तव, रजनीश राजपूत, अजीत पांडे, राहुल ठाकुर, अंशुल मिश्रा, विक्की गुप्ता, गौरव गुप्ता, कुलदीप दुबे, ऋषभ राजपूत, विशाल शुक्ला, श्यामजी मिश्रा, आर्यन कटियार, शिवा, आकाश मिश्र, जतिन दोहरे, विकाश पाल, ज्ञान प्रकाश शाक्य, प्रांशु ठाकुर, आशीष कुमार, अन्नू राजपूत सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने एक स्वर में “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” का संकल्प लिया और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का वचन दोहराया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article