एटा मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेज़िडेंट डॉक्टर कुणाल त्यागी ने एक पत्रकार से विवाद कर खुद को मुश्किल में डाल लिया है। मामला तब शुरू हुआ जब एक पत्रकार अपने मरीज को लेकर उनकी OPD में पहुंचा और मिन्नतें की कि मरीज को देखा जाए। डॉक्टर कुणाल त्यागी ने पहले तो मामले को हल्के में लिया लेकिन अचानक वह भड़क गए।
उन्होंने पत्रकार पर चिल्लाते हुए कहा कि “मैं मानसिक रोगी हूँ” और उसे जमकर धमकाया। इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर भी “जय श्रीराम” कहकर अजीबोगरीब टिप्पणी कर दी। इस पूरे घटनाक्रम ने कॉलेज प्रशासन और डॉक्टर की छवि को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग डॉक्टर की मानसिक स्थिति और आचरण पर सवाल उठा रहे हैं।






