फर्रुखाबाद। कायमगंज में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में अफरा-तफरी मच गई। ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तत्काल कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान राजकुमारी निवासी ग्राम कायमपुर, उनकी बहन विसना देवी, और नाती मोहित के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों देर रात ई-रिक्शा से कायमगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती राजकुमारी की बेटी को देखने जा रहे थे। बताया गया कि जब ई-रिक्शा बाईपास मार्ग स्थित बेरिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही राजकुमारी की पुत्री हेमलता और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. विपिन सिंह ने बताया कि मोहित की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया है, जबकि राजकुमारी और विसना देवी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हादसे के बाद बाइक चालक अपनी बाइक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके का मुआयना किया।स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय बाईपास मार्ग पर भारी वाहनों और तेज रफ्तार बाइकों के चलते अक्सर इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं।






