28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

EOW टीम ने की बड़ी कार्रवाई, खाद्यान्न घोटाले के आरोपी की हुई गिरफ्तारी

Must read

लखनऊ: सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (Complete Rural Employment Scheme) के क्रियान्वयन के अन्तर्गत केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 से 2005 के मध्य जनपद बलिया के बांसडीह ब्लाक के विभिन्न गावों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़न्जा, पटरी मरम्मत, सम्पर्क मार्ग, सी0सी0 और पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना था। परन्तु कार्य मानक के अनुरूप नहीं और अपूर्ण पाया गया था। प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख एंव कोटेदारों द्वारा आपस में मिलीभगत कर मस्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम अंकित कर खाद्यान्न (food grain) का फर्जी वितरण दिखाकर कुल 27 लाख रूपये का शासकीय धन का गबन किया गया है।

इस अभियोग में साक्ष्य संकलन पश्चात कुल 19 अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी थी, जिसमें यह अभियुक्त भी वांछित था। अभियुक्त तत्समय जनपद बलिया के ब्लाक बांसडीह में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर नियुक्त था। अभियुक्त के द्वारा प्रकरण में फर्जी मस्टर रोल तैयार कर सह अभियुक्तों से मिलकर फर्जी श्रमिकों को खाद्यान्न का आवंटन किया जाना दिखाया गया है।

उ0प्र0 शासन की प्राथमिकता में शामिल इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी सूरश्याम सिंह पुत्र स्व0 गंगाराम सिंह, निवासी-ग्राम व पोस्ट बगही, थाना-चुनार मीरजापुर हाल पता-विशालनगर (उपासना नगर, अखरी) थाना-रोहनियां जनपद वाराणसी को आज दिनांक 22.07.2025 को शाम करीब 04.00 बजे अखरी चौराहे के पास से ई0ओ0डब्लू0 वाराणसी सेक्टर के ब्तंबा ज्मंउ प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी मु0अ0सं0-65बी/2006, धारा-409, 419, 420, 467, 468, 471, 218, 201, 120बी, 34 भा0द0वि0 व 13(2) भ्र0नि0 अधि0, थाना-बांसडीह, जनपद-बलिया अन्तर्गत की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तारी करने वाली टीमः-निरीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा, निरीक्षक श्री सहजानन्द श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी हेमन्त सिंह, मुख्य आरक्षी विनोद यादव, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article