बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र से दबोचा गया रामसनेही, लंबे समय से चल रहा था फरार
लखनऊ: आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने शनिवार को भ्रष्टाचार (corruption) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बाराबंकी जिले में करोड़ों रुपये के गबन मामले में वांछित आरोपी रामसनेही को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर लगभग 3 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी को बाराबंकी के थाना कोतवाली क्षेत्र से दबोचा गया। रामसनेही पर आरोप है कि उसने विभागीय पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया और करोड़ों रुपये का गबन कर लिया। इस घोटाले की शिकायत सामने आने के बाद EOW ने मामले की जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। काफी समय से फरार चल रहे रामसनेही की तलाश में EOW की कई टीमें लगी थीं। शनिवार को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़े दस्तावेजों व बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। साथ ही, गबन से संबंधित अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। इओडब्लू अधिकारियों ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अदालत में पेश की जाएगी।