नई दिल्ली: दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (COVID-19) डराने लगा है। दुनिया भर में अभी थोड़ी सी राहत तो मिली थी लेकिन फिर से कोरोना (Corona) लोगो में दहशत फैला रहा है। एशिया के कई देशों में कोविड (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। वही ताजा खबर आ रही है कि, मुंबई (Mumbai) के KEM अस्पताल में आज कोविड पॉजिटिव 2 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि अस्पताल का कहना है कि ये दोनों मरीज कोरोना से नहीं बल्कि कई और गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे, इसलिए इनकी जान गई है। एक मरीज को मुंह का कैंसर था और दूसरे को किडनी से जुड़ी बीमारी नेफ्रोटिक सिंड्रोम थी।
उधर सिंगापुर, हांगकांग, चीन, थाईलैंड में कोरोना के मामले बढ़े रहे हैं। इन देशों में नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सिंगापुर में 1 मई से 19 मई के बीच 3000 मरीज सामने आए हैं। चीन और थाईलैंड में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, यहां मरीजों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत में 1 जनवरी से 19 मई तक 257 मामले सामने आए हैं। जनवरी से अब तक हॉन्गकॉन्ग में 81 मामले सामने आए हैं। इनमें से 30 की मौत हो चुकी है।
भारत में अभी तक कोरोना के कोई बड़े मामले सामने नहीं आए है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में 1 जनवरी से लेकर बीते 19 मई तक केवल 257 मामले सामने आए हैं। मुंबई में डॉक्टरों ने हल्के लक्षणों वाले मामले देखे हैं, युवाओं में नई लहर की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। हालांकि सरकार के मुताबिक भारत में कोविड-19 की स्थिति अभी कंट्रोल में है।