लखनऊ: यूपी के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) एके शर्मा (AK Sharma) और बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार मे ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बिजली विभाग के बड़े अफसरों को आज फिर सीधी चेतावनी दे डाली है। चेतावनी देते हुए एके शर्मा ने कहा, “मैने भी तीन साल तक समझाया , अब समय निकल गया है।
इसके आगे एके शर्मा ने कहा, अगर बिजली विभाग मे अफसरों को लगता है कि मंत्री ट्रांसफर नहीं कर सकता सस्पेंड नहीं कर सकता, तो समझ लीजिये अगर मैने राम जी की तरह तीर छोड़ दिया तो दिल्ली तक राष्ट्रपति भवन तक कोई बचाने वाला नहीं होगा। सोचिये बिजली मंत्री को सार्वजनिक रूप से ये कहना पड़ रहा है, जबकि कल ही ऊर्जा मंत्री ने बैठक में इन सबकी फटकार लगाई थी।
बिजली विभाग के इन कई सीनियर अधिकारियों की बेशर्मी का ये हाल है कि बिजली मंत्री तक दुखी है, तो आम जनता का हाल तो जाने ही दीजिये। एके शर्मा ने रामायण के प्रसंग में इंद्र के पुत्र जयंत का ज़िक्र करते हुए कहा कि जिस तरह भगवान राम ने एक तिनका छोड़ दिया था, जो जयंत का पीछा करता रहा और अंत में वह राम की शरण में आया।