28 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

लाल दरवाजा के आसपास फिर फैला अतिक्रमण, जाम से परेशान जनता

Must read

दुकानदारों ने नहीं मानी पुलिस की बात, फुटपाथ पर दोबारा फैलाया सामान

फर्रुखाबाद: नगर के लाल गेट (Lal Darwaza) स्थित रोडवेज बस स्टैंड के आसपास एक बार फिर अवैध अतिक्रमण (Encroachment) ने पैर पसार लिए हैं। सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा दोबारा सामान रख दिए जाने से जाम (traffic jam) की समस्या लगातार बनी हुई है। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर इस क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया गया था। फुटपाथ को खाली कराया गया था जिससे आम जनता को राहत मिली थी। लेकिन कुछ ही दिनों में दुकानदारों ने पुलिस के समझाने-बुझाने के बावजूद फिर से फुटपाथ पर सामान सजा लिया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के चलते दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। रोजाना ऑफिस जाने वाले, स्कूली बच्चे, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक फुटपाथ के बजाय सड़क पर चलने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।

लोगों ने जिलाधिकारी और नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि दोबारा सख्त कार्रवाई की जाए और नियमित निगरानी की व्यवस्था हो, ताकि रोडवेज बस अड्डे के आसपास अतिक्रमण मुक्त रास्ता सुनिश्चित हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article