22.8 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

पांचाल घाट पुल से दुर्वासा ऋषि आश्रम तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, कई मकान जेसीबी से ध्वस्त

Must read

– सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण गिराए गए, अतिक्रमणकारियों को तीन दिन की अंतिम मोहलत

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद शहर के पांचाल घाट (Panchal Ghat) स्थित बंदा से दुर्वासा ऋषि आश्रम (Durvasa Rishi Ashram) तक मार्ग को 7 मीटर चौड़ा करने के निर्देश के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ कर दी है। सरकारी जमीन पर बने कई अवैध मकानों को चिन्हित कर जेसीबी से गिरा दिया गया, जबकि कुछ अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से निर्माण हटाने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी किए थे। जिन लोगों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए, उनके मकानों पर मशीनों की मदद से कार्रवाई की गई। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, और कई मकान मालिकों ने प्रशासन से थोड़ा और समय देने की गुहार लगाई। अधिकारी यह साफ कर चुके हैं कि तीन दिन के अंदर सरकारी भूमि खाली न करने वालों के निर्माण को प्रशासनिक बल व मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया जाएगा।

प्रशासन का कहना है कि दुर्वासा ऋषि आश्रम एक धार्मिक और पर्यटक स्थल है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। संकरा मार्ग श्रद्धालुओं और वाहनों के लिए परेशानी का कारण बन रहा था, इसलिए 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ताकि कोई अव्यवस्था न फैले। अभी तक की गई कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते बाकी अतिक्रमणकारियों में चिंता का माहौल है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article