28 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

Must read

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पामेड़ थाना क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

उधर राज्य के नारायणपुर जिले अबूझमाड़ में बुधवार को हुए मुठभेड़ में देर रात एक और जवान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दो जवान इस मुठभेड़ हुए शहीद हुए। दोनों शवों का पीएम नारायणपुर जिला अस्पताल बीती रात ही किया गया। नारायणपुर के पुलिस लाइन में आज दोनों शहीद जवानों को सलामी दी जाएगी। शहीद जवान खोटलू राम कोर्राम, अबूझमाड़ के भट्टबेड़ा का रहने वाला है।

नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल है।

वहीं फायरिंग में अब तक डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के दो जवान शहीद हो गए है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ हुई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article