मौदहा कोतवाली क्षेत्र में कम्हरिया रोड पर पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा
हमीरपुर: मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया रोड पर पुलिस और बाइक सवार लुटेरों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस दौरान एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल लुटेरे समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, तीन लुटेरों ने राहगीर से मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में लुटेरों का पीछा कर उन्हें घेर लिया। इस दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से लूट का सामान, अवैध तमंचा और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।
पुलिस पहले ही दो लुटेरों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि तीसरे लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया। महज कुछ घंटों में पुलिस ने लूट की इस घटना का खुलासा कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।