मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र में पुलिस और शराब चोरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर बदमाश राहुल पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी शिवा को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अपराधी शराब के ठेकों पर चोरी के मामलों में वांछित थे।
जानसठ थाने के सोहजनी घटायन मार्ग पर हुई थी पुलिस मुठभेड़। शातिर शराब चोर राहुल पुलिस की गोली से घायलहो गया,उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांबिंग के दौरान चोर शिवा को भी किया गया गिरफ्तार गया। दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए।
घायल बदमाश राहुल पर हत्या और चोरी के कई केस दर्ज हैं।
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से शराब चोरी में संलिप्त थे। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान कार्रवाई की, जिसमें एक अपराधी घायल हुआ है। पूरे मामले की जांच जारी है।इलाके में पुलिस की सतर्कता बढ़ाई गई, आगे की जांच जारी।