प्रतापगढ़ | कोतवाली देहात क्षेत्र के एटीएल मैदान के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान शातिर बदमाश अरविंद बिंद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गंभीर हालत में बदमाश को प्रयागराज रेफर किया गया है। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश अरविंद बिंद लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। वह महिलाओं से चेन लूट की कई घटनाओं में फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी तलाश थी और गुरुवार रात चेकिंग के दौरान जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी।
अरविंद बिंद का आपराधिक इतिहास लंबा है। जौनपुर पुलिस भी पहले उसका एनकाउंटर कर चुकी है, लेकिन वह बच निकला था। उस पर जौनपुर जिले में छिनैती, लूट और जानलेवा हमले सहित कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस कार्रवाई के लिए सराहना दी है और फरार बदमाश को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।