23 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, नाबालिग से दुष्कर्म का 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Must read

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार तड़के मुठभेड़ (Encounter) हो गई। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी राजेंद्र उर्फ बाबू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी सरोजनीनगर में भर्ती कराया गया है।

आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है। राजेंद्र उर्फ बाबू कश्यप हरौनी गांव (थाना बंथरा) का रहने वाला बताया जा रहा है। उस पर नाबालिग से गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।

बंथरा पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। पुलिस अब मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article