– पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में मिली सफलता, मौके से हथियार व बाइक बरामद
शमसाबाद (फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत शमसाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई। गौ-हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर अंतर्गत गांव इस्लामनगर निवासी एक पशुपालक की गाय को 27 जून को शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम समुचिपुर चितार के निवासी शकील व बाके पुत्र नबी आलम ने पकड़कर एक खेत में बेरहमी से काट डाला था। पशु मालिक की तहरीर पर शमसाबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए थे।
अभियान के तहत मंगलवार को शमसाबाद पुलिस रोशनाबाद की ओर जा रही थी, तभी ग्राम नगला नान के पास बाइक सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर दोनों घबरा गए और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें शकील नामक आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसका साथी बाके मौके से भाग निकला, लेकिन कांबिंग के दौरान उसे भी दबोच लिया गया।
पुलिस ने मौके से 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस, खोखा और यूपी 76 एयू 96080 नंबर की बाइक बरामद की। घायल आरोपी शकील को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों पर पूर्व से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जून को गाय के अवशेष खेत में मिले थे, जिनका पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक द्वारा कराया गया था। पशु स्वामी की तहरीर पर 28 जून को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।
मुठभेड़ के दौरान बहादुरी दिखाने वाली पुलिस टीम में शमसाबाद थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया, हलका इंचार्ज मिथिलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है। मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।