लखनऊ: यूपी की राजधानी Lucknow में गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस रोजगार मेले का नाम रोजगार महाकुंभ-2025 (Employment Maha Kumbh) नाम दिया गया है। रोजगार मेले का उद्घाटन सीएम योगी कर सकते हैं। युवाओं को देश के साथ विदेश में भी काम करने का अवसर मिल सकता है। ऐसा नहीं है इसमें अधिक शैक्षिक योग्यता वाले ही हिस्से लेंगे बल्कि इसमें कम शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकते हैं।
गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगने वाले रोजगार महाकुंभ-2025 में यूपी रोजगार मिशन के तहत मंशा 50 हजार युवाओं को जॉब्स के ऑफर देने की है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक तीन दिवसीय रोजगार महाकुम्भ-2025 का आयोजन होने वाला है। इस मेले में नामी-गिरामी इंटरनेशनल कंपनियां भी प्रतिभाग करेंगी। इसमें कम शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकते हैं। यूपी सरकार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाने का वादा पूरा कर रही है। इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा।
वाराणसी के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि रोजगार महाकुंभ 2025 में संयुक्त अरब अमीरात, जापान, जर्मनी और सऊदी अरब जैसे देशों में नौकरी का अवसर मिल सकता है। इस बार एआई प्रशिक्षण मंडप विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी के माध्यम से भविष्य के रोजगार संबंधी रुझानों तथा सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। युवाओं को डिजिटल कौशल और एआई आधारित नौकरियों की तैयारी के लिए प्रशिक्षण भी मिलेगा।
इच्छुक युवा रोजगार महाकुंभ-2025 में भाग लेने के रोजगार संगम पोर्टल (https://rojgaarsangam .up.gov.in) पर पंजीकरण कर सकते हैं, यह आयोजन नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक विशेष अवसर है। रोजगार महाकुंभ में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास रखी गई है। इनकी सैलरी 10 से 15 हजार तक हो सकती है, जबकि टेक्निकल कोर्स और पीजी वाले की सैलरी उनकी योग्यता के अनुसार कंपनियां तय करेंगी।
रोजगार महाकुंभ में कारखाने में वर्कर से लेकर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, इंजीनियर तथा तकनीकी कामों में दक्ष लोगों के लिए पद निर्धारित हैं। इन पदों के अनुरूप वेतन का निर्धारण भी मौके पर ही कंपनियां तय करेंगी और ऑफर लेटर देंगी। खास बात यह कि इस रोजगार मेले का उद्घाटन सीएम योगी कर सकते हैं। हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ है।