फर्रुखाबाद: भारत निर्वाचन आयोग, के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में सहयोग करने के लिए नगर पंचायत शमशाबाद के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
बताते चलें की पुनरीक्षण कार्यकम 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को घर घर गणना प्रपत्र वितरित करने एंव भरे हुए गणना प्रपत्रों को मतदाताओं से वापस कर बी.एल.ओ. के माध्यम से अपलोड करने को कार्य किया जा रहा है। इस के सम्बन्ध में अपरजिलाधिकारी निर्देशों के अनुपालन में नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने निकाय के सभी कार्यालय कर्मचारियों की ड्यटी प्रत्येक बूथ पर बी. एल.ओ. सहायता हेतु लगाई है।
जिससे बी.एल.ओ. के सहयोग से मतदाताओं के एस.आई.आर फार्म भरे जाने एवं शत प्रतिशत प्रपत्र जमा हो सकें। नगर पंचायत अध्यक्ष के हवाले से नगर पंचायत के पी आर ओ रजत कुमार ने बताया कि जो भी एल ओ तथा नगर पंचायत कर्मचारी आपस में शत प्रतिशत गणना प्रपत्र भरवाकर अपलोड कर उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।


