लखनऊ: बदमाशों में अब यूपी पुलिस का डर मानो खत्म होता नजर आ रहा है। यूपी की राजधानी Lucknow में बीते सोमवार रात को चिनहट इलाके में स्थित विकल्प खंड के ईशान इन होटल (Ishan Inn Hotel) में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। ईशान इन होटल में कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होटल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोसित कर दिया।इस हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके संग एक लड़की को हिरासत (arrested) में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, चिनहट इलाके में स्थित विकल्प खंड के ईशान इन होटल में बीते सोमवार को मटियारी निवासी आकाश तिवारी होटल में रुकी हुई गोरखपुर की एक युवती को लेने पहुंचा था। इस दौरान बीती रात करीब 1:30 बजे आकाश और होटल कर्मचारी 20 वर्षीय दिवाकर यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आकाश युवती को लेकर होटल से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद फिर वापस आकर दिवाकर यादव पर गोली चला कर मौके से फरार हो गया।
घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में दिवाकर को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोसित कर दिया। इस हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके संग एक लड़की को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
चिनहट थाना के प्रभारी ने बताया आकाश और दिवाकर के बीच हुए विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी आकाश तिवारी से पूछताछ की जा रही है हम हत्या के कारणों और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। जल्द ही मामले की पूरी तस्वीर सामने आएगी