मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में सरकारी नौकरी (government job) पाने के लिए लगभग चार साल पहले अपनी भाभी, भतीजी और भतीजे की हत्या करने के आरोप में एक स्थानीय अदालत ने डाक विभाग के एक कर्मचारी को आजीवन कारावास (life imprisonment) और 20,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
अभियोजन सूत्रों के मुताबिक, कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डगहर मोहल्ले के निवासी यज्ञनारायण ने 20 नवंबर, 2021 को अपने छोटे भाई रामनारायण की पत्नी रेनू, उसकी बेटी हर्षिता और बेटे आरुष की हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया, इस तिहरे हत्याकांड का कारण मृतक कोटे के तहत नौकरी पाने को लेकर हुआ विवाद बताया गया है।
रेनू और हर्षिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरुषि ने वाराणसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद मिश्रा की अदालत में पेश किया गया।
दोनों पक्षों की दलीलें और उपलब्ध साक्ष्यों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी यज्ञनारायण को दोषी पाया। अदालत ने बीते बुधवार को अदालत में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।