फर्रुखाबाद: पांचाल घाट जिला डी एस बी डी पब्लिक स्कूल में परीक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर विद्यालय (DSBD) में बहनों ने अध्ययन करने वाले भाइयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार मनाया।
विद्यालय के प्रबंधक महेश पाल सिंह उपकारी ने रक्षाबंधन के त्योहारों को भाईचारे और संस्कारों का त्योहार बताया उन्होंने कहा कि इस त्योहार से शिक्षा लेने की आवश्यकता है। निदेशक हरिभान सिंह गहरवार ने कहा कि सभी सनातनी को मानने वाले भाई बहनों की रक्षा का संकल्प लें यह रक्षाबंधन का संदेश है।
प्रधानाचार्य विभोर सोमवंशी ने कहा कि वर्तमान पतनोन्मुख समाज में संस्कारों की सुरक्षा करना हम आप सभी कार्यकर्तव्य विद्यालय के माध्यम से बच्चों में संस्कारों को डालने का काम किया जा रहा है और बच्चे भी पूरी तरह से यह सब सीख रहे हैं इसके लिए बच्चे व उनके अभिवावक धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था विद्यालय के शिक्षकों व्हाट्सएप में संम्हाली।