17 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

कैरियर काउंसलिंग और डिजिटल पुस्तकालय पर जोर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पुस्तकालय समिति की बैठक संपन्न

Must read

फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक, सभी लाइब्रेरी के रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा मानकों के अनुपालन के निर्देश

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium), फतेहगढ़ में जिला पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण, सुरक्षा और कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पुस्तकालयों में कैरियर काउंसलिंग कैम्प लगातार संचालित किए जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में उचित मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुस्तकालयों को पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर कनेक्शन से जोड़ा जाए, ताकि ऊर्जा की बचत के साथ स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सके।

इसके साथ ही, उन्होंने आदेश दिया कि जनपद की सभी लाइब्रेरी का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराया जाए और सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन हो। जिलाधिकारी ने डिजिटल पुस्तकालय की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजकीय इंटर कॉलेज में भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि शीघ्र ही वहां डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article