दुकान दुकान जाकर नए जीएसटी स्लैब की जानकारी देंगे व्यापारी नेता
फर्रुखाबाद: जिला व्यापार मंडल (District Trade Board) मिश्रा गुट की बैठक (meeting) जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान पर हुई ।प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वदेशी अभियान को सफल बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने और स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करने पर बल दिया गया।
जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा जितनी भी स्वदेशी यूनिट अपने जिले में लगी हैं निरंतर उनके विस्तारमें और बिक्री पर जोर दिया जाए ।दूकान दूकान जाकर व्यापारियों को स्टीकर लगाकर अवगत कराया जाए और जागरूक किया जाए और जो नई जीएसटी का स्लैब भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है उसके बारे में भी व्यापारियों को अवगत कराया जा ये जिससे जनता व व्यापारियों को काफी सुविधाओं का लाभ होगा ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम ने समस्त व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुएं बेचने व उपयोग में लाने अपील की । सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखे सभी पदाधिकारी ने सामाजिक रूप से नारा लगाया स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ ।अंत में जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सौरभ शुक्ला नरेश पालीवाल विशाल दुबे अरविंद गुप्ता लालू कनौजिया विशाल छाबड़ा विजय मिश्रा नवनीत मिश्रा राम मिश्रा विक्की महेंद्र दुबे दीपक मिश्रा अनुपम रस्तोगी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।