24 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भराआया ईमेल, तलाशी अभियान जारी

Must read

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर में कोर्ट (Hamirpur court) परिसर को उड़ाने की धमकी भरा Email मिलने के बाद पुलिस शुक्रवार को हरकत में आ गई। इस धमकी के बाद परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया और इलाके में लगातार बारिश के बावजूद पुलिस ने गहन तलाशी अभियान शुरू किया। गौरतलब है कि हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ईमेल दिन में पहले ही प्राप्त हो गया था, जिसके बाद एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करा लिया गया। हालांकि धमकी फर्जी प्रतीत हो रही थी, फिर भी सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में बारिश के बावजूद तलाशी अभियान जारी रखा। प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह के धमकी भरे ईमेल जनता में दहशत फैलाने का एक आम तरीका बन गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे प्रमुख राष्ट्रीय आयोजनों के दौरान, विशेष रूप से जब मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने वाले होते हैं, तो अक्सर इसी तरह की धमकियां मिलती हैं। शांत रहने का आग्रह करते हुए, प्रवक्ता ने जनता से अपील की कि वे घबराएं नहीं और अपने दैनिक कार्यों को जारी रखें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article