32.5 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

नहीं सुधर रही बिजली व्यवस्था, उपकेंद्रों की बार बार बंदी से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

Must read

फर्रुखाबाद: बिजली आपूर्ति व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद न तो शहर और न ही ग्रामीण इलाकों में नियमित बिजली आपूर्ति हो पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी बदतर हैं, जहां उपभोक्ताओं को दिनभर में महज कुछ घंटों की बिजली ही नसीब हो रही है।

बीती रात ठंडी सड़क स्थित विद्युत उपकेंद्र अचानक बंद हो गया, जिससे कई मोहल्लों और गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। करीब डेढ़ घंटे बाद सप्लाई बहाल की जा सकी।

इसी प्रकार गेसिंगपुर उपकेंद्र की मुख्य लाइन में फॉल्ट आ जाने से वहां भी बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि “लाइन में मरम्मत का कार्य चल रहा है और आधे घंटे में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी”, लेकिन वास्तविकता इससे अलग है।

ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है और वह भी बार-बार ट्रिप होती रहती है।बार बार बिजली गुल होने से घरेलू कार्यों के साथ-साथ छात्र, किसान और छोटे व्यापारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली न होने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन्वर्टर भी जवाब देने लगे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article