जुगाड़ से चलाया जा रहा कंपिल उपकेंद्र; 250 गांवों की आपूर्ति प्रभावित
कंपिल (फर्रुखाबाद): भीषण गर्मी में कंपिल स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र (power substation) का 8 एमबीए ट्रांसफार्मर (transformers) लगातार हिटवेव का शिकार हो रहा है। तकनीकी संकट से जूझते विभाग ने जुगाड़ के तहत दो फीडरों को बंद कर शेष दो फीडरों से बारी-बारी से बिजली आपूर्ति जारी रखी है। रोस्टर के अनुसार बिजली न मिलने से करीब 250 गांवों के ग्रामीण परेशान हैं।
कंपिल उपकेंद्र से रुदायन ग्रामीण, रुदायन नलकूप, धर्मपुर ग्रामीण और धर्मपुर नलकूप—इन चार प्रमुख फीडरों के जरिए कस्बे सहित लगभग ढाई सौ गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। परंतु भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर लगातार गर्म हो रहा है, जिससे विभाग को पानी डालकर उसे ठंडा रखना पड़ रहा है। इससे एक समय में केवल दो ही फीडर चालू रखे जा पा रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो बिजली की अनियमितता ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रुदायन निवासी रिंकू ने बताया कि “रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है, जिससे गर्मी में बेहाल हैं। न दिन में चैन है, न रात में नींद।”
इस संबंध में अवर अभियंता (जेई) आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि “ट्रांसफार्मर हिटवेव हो रहा है, जिस पर पानी डालकर काम चलाया जा रहा है। एक बार में दो ही फीडर चल पाएंगे। अतिरिक्त 5 एमबीए ट्रांसफार्मर की डिमांड काफी पहले भेज दी गई है। ट्रांसफार्मर मिलते ही आपूर्ति को पूरी तरह सुचारु कर दिया जाएगा।”
वहीं, अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) शिवकुमार ने भी स्थिति की पुष्टि करते हुए कहा कि “अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्वीकृति के लिए डिमांड भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।” ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि ट्रांसफार्मर की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए ताकि गर्मी के इस कठिन समय में बिजली संकट से राहत मिल सके।